आज दिनांक 04 अप्रैल, 2025 को मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर परिसर में हस्त शिल्प कला मेले का आयोजन हुआ। मेले का उद्घाटन प्रातः 10 बजे विश्व विद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 विमला वाई0 जी की अध्यक्षता में माननीय राज्य संसदीय कार्य मंत्री श्री जसवंत सैनी जी, महानगर के महापौर श्री अजय सिंह जी, मंडला आयुक्त श्री अटल राय जी, शोभीत विश्वविधालय के कुलपति प्रो रंजित सिंह , आई टी सी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुधाकर अग्रवाल, श्री अनुपम गुप्ता , श्री राजेंद्र अटल , श्री एस एस मिगलानी , श्री राम जी सुनेजा , श्री राम किशन जी , विश्वविद्यालय के कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक ने किया। मेले का शुभारंभ दीप प्रज्जलवन और विश्व विद्यालय के कुलगीत से हुआ। "स्थानीय से वैश्विक" की भावना के साथ, हम परंपरा और आधुनिकता के संगम को प्रोत्साहित कर रहे हैं। यह हस्तशिल्प मेला इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।